हरियाणा में शादी के अगले दिन नई नवेली दुल्हन फरार, रिसेप्शन पार्टी से पहले ही दे गई चकमा
Updated: Nov 16, 2024, 19:11 IST
सोनीपत ब्रेकिंग न्यूज
शादी के अगले दिन ही नई नवेली दुल्हन फरार
सोनीपत के खरखोदा से सामने आया मामला
खरखोदा में स्थित गुरुकुल वाली गली निवासी मंजीत के साथ सामने आई वारदात
उत्तराखंड हरिद्वार की पल्लवी नाम की महिला के साथ हुई थी शादी
बीती 13 नवंबर को हुई थी शादी
24 को रखा गया था शादी का रिसेप्शन
दुल्हन शादी के अगले दिन ही सास और पति को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर फरार हुई
सास और पति को बेहोशी की हालत में करवाया गया हॉस्पिटल में भर्ती
घर का सामान भी मिला गायब,