Haryana New CM: हरियाणा रिजल्ट पर बीजेपी में मचा घमासान, कहीं राव इंद्रजीत सिंह की वजह से तो नहीं हो रही शपथ ग्रहण में देरी, राव को मिला  9 विधायकों का साथ

 हरियाणा में विधानसभा चुनावों का रिजल्ट घोषित होने के बाद बीजेपी में सीएम पद को लेकर आंतरिक घमासान मचा हुआ है।
 

Haryana New CM: हरियाणा में विधानसभा चुनावों का रिजल्ट घोषित होने के बाद बीजेपी में सीएम पद को लेकर आंतरिक घमासान मचा हुआ है। बीजेपी नेता अनिल विज के बाद अब राव इंद्रजीत सिंह ने शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। पिछले 2 दिनों में उन्होंने 9 विधायकों को अपने घर पर बुलाकर सीएम पद पर अघोषित रूप से दावेदारी ठोकी है। 

खबरों की मानें, तो राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि प्रदेश में इस बार के जो परिणाम आए हैं, उसमें राव इंद्रसिंह को को इग्नोर करना आसान नहीं है। यही वजह है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार सरकार गठन में देरी हो रही है। 2014 और 2019 में विधासभा चुनाव होने के  7 दिनों के भीतर ही बीजेपी ने सीएम और मंत्रियों का शपथ ग्रहण करवा लिया था। हालांकि, इस बार शपथ ग्रहण में देरी हो रही है। 


खबरों की मानें, तो चुनाव का रिजल्ट जाने होने के बाद 9 विधायक राव इंद्रजीत सिंह के घर पहुंच चुके है। यहां सभी विधायकों ने राव इंद्रजीत सिंह से बधाई संदेश लिया। खास बात ये है कि सभी विधायक तब इंद्रजीत के घर पहुंचे, जब सीएम पद को लेकर राव  इंद्रजीत सिंह  की दावेदारी चर्चा में है। 


कहा जा रहा है राव इंद्रजीत के घर अब तक सोहना से हाल ही में विधायक चुने गए तेजपाल तंवर, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, कोसली से विधायक अनिल डहीना, गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा समेत 8 विधायक मिलने पहुंच चुके हैं। वहीं राव इंद्रजीत की बेटी आरती भी इस बार विधायक चुनी गई हैं। ऐसे में इन सभी को मिलाकर कहा जा रहा है कि राव इंद्रजीत  के समर्थन में अब 9 विधायक हो गए हैं।

वहीं इंद्रजीत समर्थकों का कहना है कि जिस व्यक्ति के सभी लोग चुनाव जीत गए हों, ऐसे में पार्टी उसे कैसे नजरअंदाज कर सकती है?