हरियाणा में सांसद कंगना के किसानों पर दिये बयान को लेकर विरोध, किसान नेत्री ने कहा- इलाज करवाएं सांसद

 

हरियाणा के रोहतक में किसान नेत्री मोनिका नैन सिसरौली ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवम् अभिनेत्री कंगना रनौत का किसानों के प्रति दिया गया बयान बेहद निंदनीय और अशोभनीय है। 

किसानों को बलात्कारी और हत्यारा बताना न केवल उनके संघर्षों का अपमान है, बल्कि देश की आत्मा को भी ठेस पहुंचाता है। भाजपा को चाहिए कि वह अपनी बिगड़ैल सांसद के दिमाग का ईलाज करवाए वरना इस प्रकार की मानसिक बीमारी का ईलाज करना किसान कौम को अच्छे से आता है।

यहां जारी बयान में किसान नेत्री मोनिका नैन ने कहा कि सभी किसान संगठन एक स्वर में कंगना रनौत के इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं और भारतीय जनता पार्टी से मांग करते हैं कि वे अपनी लोकसभा सांसद के खिलाफ तत्काल ठोस कार्यवाही करें।

यदि ऐसा नहीं किया गया तो किसान संगठन आगामी कदम उठाने को तैयार होंगे। सिर्फ 6 लाइन की एक प्रेस रिलीज जारी करके भाजपा अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती।

यह कोई पहली घटना नहीं है जब कंगना ने किसान कौम को बदनाम करने की अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया हो बल्कि इससे पहले भी वे ऐसी ही बदजुबानी करती रही हैं जिसका खामियाजा उनको चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अपने गाल लाल करवाकर भुगतना पड़ा था।

बावजूद इसके भाजपा अपनी सांसद की जुबान पर लगाम नहीं लगा रही जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि भाजपा भी उनके बेतुके वक्तव्य से सहमत है।

किसान नेत्री मोनिका नैन ने आगे कहा कि भाजपा का चाल और चरित्र दोनों ही किसान - मजदूर विरोधी हैं। लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को अपनी इस मानसिकता का खामियाजा उठाना पड़ा था और अब विधानसभा चुनाव में भी बताया जाएगा कि किसान कौम के ऊपर ओछी टिप्पणी की उन्हें कितनी भारी कीमत चुकानी पड़ती है।