हरियाणा के भिवानी में युवक ने की आत्महत्या, रात को घर से ड्यूटी के लिए निकला था, पेड़ से लटका मिला शव
हरियाणा के भिवानी जिले के गांव बापोड़ा में एक युवक ने सुसाइड कर ली। युवक का शव गांव के तोशाम रोड स्थित धर्मशाला में एक पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भिवानी के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया।
बीटीएम मिल में करता था काम
सदर थाना पुलिस जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि गांव बापोड़ा निवासी नवीन भिवानी स्थिति बीटीएम मिल में डयूटी करता था। बीती रात वह घर से डयूटी के लिए निकला था।
उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। परिवार के लोग उसे तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। काफी तलाश करने के बाद सोमवार सुबह नवीन के परिजनों को सूचना मिली, कि नवीन ने गांव स्थित धर्मशाला में एक बड़ के पेड़ से फांसी लगा रखी है।
पुलिस ने परिजनों के हवाले किया शव
उन्होंने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, तो नवीन मृत अवस्था में बड़ के पेड़ से लटका हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पिता राजबीर के बयान पर इत्फ़ाकिया मौत की कार्रवाई कर दी है।
मृतक के पिता ने कहा कि उनके परिवार में नवीन ही काम करने वाला था। परिवार उस पर ही आश्रित था।