हरियाणा की CDLU में डीसी रेट पर नौकरी लगाने का झांसा देकर की ढाई लाख की ठगी, आरोपी अरेस्ट

हरियाणा की CDLU में डीसी रेट पर नौकरी लगाने का झांसा देकर की ढाई लाख की ठगी, आरोपी अरेस्ट
 
Haryana News: हरियाणा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में डीसी रेट पर नौकरी लगने का झांसा देकर भाई-बहन से ढाई लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने हुडडा सेक्टर 20 से काबू कर लिया है । 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि  गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तरुण चुघ पुत्र सुभाष चंद्र निवासी मस्जिद वाली गली सदर बाजार, सिरसा के रूप में हुई है । 

पुलिस अधीक्षक ने बतलाया कि बप्पां निवासी सपना पुत्री सुभाष चंद्र की शिकायत पर थाना सिविल लाइन सिरसा में आरोपी के खिलाफ  भा.द.स. की विभिन्न धाराओं के तहत  अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । 

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता सपना व आरोपी तरुण की कौशल रोजगार के फॉर्म भरते समय एक दूसरे के साथ पहचान हो गई थी । इसी दौरान आरोपी तरुण ने सपना व सपना के भाई दर्पण को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में डीसी रेट पर नौकरी लगवाने के नाम पर अढाई लाख रुपए की मांग की थी । 

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि दर्ज कराई शिकायत में बताया गया है कि  सपना ने दिनांक 29 मई 2023 को आरोपी तरूण को 20 हजार रूपए की राशि गुगल पे कर दी थी और उसी दिन उसके भाई दर्पण ने 50 हजार रुपए अपने खाते से आरोपी तरूण के खाते में ट्रांसफर कर दिए तथा बाद मे अनाज मंडी स्थित सिरसा आढती से  एक लाख 80 हजार रुपए की राशी लेकर नगद दे दी थी। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह से आरोपी ने नौकरी लगवाने के नाम पर दोनों भाई बहनों से करीब ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए थे और  डीसी रेट पर नौकरी लगवाने का झांसा देता रहा  । 

उन्होंने बताया कि सिविल लाइन थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर  आरोपी  तरूण को काबू कर लिया है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण  ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड कर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशान देही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी ।