Haryana JJP : हरियाणा में 2 सितम्बर को जेजेपी करेगी उम्मीदवारों की सूची जारी, देखें किनको मिलेगी टिकट ?

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी दो सितंबर को करेगी उम्मीदवारों की घोषणा
 

Haryana JJP : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी दो सितंबर को करेगी उम्मीदवारों की घोषणा

जजपा सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला ने दिया बयान, महिला व यूथ मिलेगी प्राथमिकता
उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही घोषणा पत्र जारी करेंगे

जजपा-आसपा गठबंधन हरियाणा में नई सरकार बनाने में निभाएगा अहम भूमिका
जजपा ने गठबंधन कर हरियाणा की जनता को नया विकल्प दिया

नैना चौटाला के बाढड़ा से चुनाव लड़ने पर संशय, दो सिंतबर को होगा फैसला

अजय चौटाला ने किया दावा, स्व. देवीलाल के नीतियों पर चलने वाली असली पार्टी जजपा ही है

पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी तय हो गया, जजपा ने जीरो से 10 विधायक बनाये 

जजपा के विधायक पार्टी छोड़ने पर बोले, चुनाव के समय सभी पार्टियों में दल-बदल होते रहते हैं
टिकटों का वितरण होते ही भाजपा-कांग्रेस में मचेगी भगदड़

अजय चौटाला ने दादरी में कार्यकर्ता सम्मेलन संबोधित किया, मीडिया से हुये रूबरू