Haryana: हरियाणा में मनचले युवक की हरकतों से परेशान हुई युवती, फिर उठाया खौफनाक कदम 
 

 हरियाणा के नूंह में एक मनचले युवक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक उसपर शादी का दबाव बना रहा था। 
 


Haryana News: हरियाणा के नूंह में एक मनचले युवक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक उसपर शादी का दबाव बना रहा था। जिसकी वजह ने युवती ने मौत को गले लगा दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
 
जानकारी के मुताबिक नूहं निवासी युवती को एक युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा था। शादी के लिए बार- बार मना करने के बावजूद युवक ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा वह उसे गाली गलौज करने लगा। इसी से परेशान होकर युवती ने खुदखुशी कर ली। वहीं इस मामले में मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 24 साल की बेटी तावड़ू के एक शिक्षण संस्थान में जीएनएम की कोचिंग ले रही थी। बेटी जब कोचिंग सेंटर आती जाती थी तो उस समय रास्ते में कुछ युवक उसे परेशान करते थे।

इनमें से एक युवक उनकी बेटी पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था। बेटी ने जब शादी करने से इनकार किया तो उन्हें जाति सूचक शब्द बोल उसे अपमानित किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसकी बेटी को धमकी दी गई कि अगर शादी नहीं की तो उनकी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म करेंगे।

पुलिस में दी शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाए कि युवकों के व्यवहार और छेड़छाड़ से प्रताड़ित होकर उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान रहा करती थी। इसी कारण देर रात घर में फंदे से लटक अपनी जान दे दी। वहीं, सदर थाना तावडू के एसएचओ ने कहा की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी इस मामले में आरोपी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।