Haryana IAS Transfers: हरियाणा में IAS अफसरों के तबादले, वी. उमाशंकर को इस चार्ज से रिलीव किया

 

Haryana IAS Transfers: हरियाणा सरकार ने आईएएस श्री विकास गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ - साथ  " सिटिज़न रिसोर्सिज इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट" का आयुक्त एवं सचिव के पद पर नियुक्त किया है।  श्री वी. उमाशंकर को इस चार्ज से रिलीव किया गया है।

 इसी प्रकार , आईएएस श्री  जे. गणेशन को भी उनके वर्तमान कार्यभार के साथ ही "हरियाणा परिवार पहचान अथोरिटी" का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफ़िसर नियुक्त किया गया है।  श्री विकास गुप्ता को उक्त चार्ज से रिलीव किया गया है।