Haryana Holiday: हरियाणा में 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी का आदेश, देखें पूरी जानकारी

 
 

School Holidays: 22 जनवरी 2024 का दिन भारतवासियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन अयोध्याधाम में बहुप्रतीक्षित श्री रामलला की नई मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होना है, जिसे लेकर देशभर में उत्साह और उमंग है। 

अयोध्या के साथ-साथ देशभर में इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, इस बीच आम जनता की भावनाओं को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने 22 जनवरी को शिक्षण संस्थानों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. हरियाणा में भी सरकार की तरफ से आधे दिन की छुट्टी के आदेश जारी कर दिये हैं।

यूपी में 22 जनवरी को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 जनवरी को प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इस खास मौके को 'राष्ट्रीय पर्व' करार देते हुए कहा है कि 22 जनवरी को प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रखी जाएं. 

यूपी के अलावा गोवा की प्रमोद सावंत सरकार ने भी अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा की है।