Haryana HAPPY Scheme: हरियाणा रोडवेज में HAPPY कार्ड से सफर करने वालों के लिए आया बड़ा अपडेट, करना होगा ये काम

 हरियाणा रोडवेज की बसों में हैप्पी कार्ड के जरिये सफर करने वालों के लिए अब विभाग की तरफ से नया नोटिस जारी किया गया है।
 

Haryana HAPPY Scheme: हरियाणा रोडवेज की बसों में हैप्पी कार्ड के जरिये सफर करने वालों के लिए अब विभाग की तरफ से नया नोटिस जारी किया गया है। इसको लेकर सभी जिला रोडवेज महाप्रबंधकों को आदेश जारी किया गया है। 

हरियाणा रोडवेज की बसों में हैप्पी कार्ड से सफर करने वालों को अब हैप्पी कार्ड के अलावा आधार कार्ड, वोटर कार्ड या अन्य कोई फोटो युक्त पहचान आईडी भी दिखानी होगी। इसके लिए विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

दरअसल हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए सरकार द्वारा हैप्पी कार्ड की योजना लॉन्च की गई थी। इसके तहत, सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया गया था, लेकिन अब इस सुविधा का कुछ लोगों ने गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है। रोडवेज विभाग के अधिकारियों के सामने ऐसे मामले सामने आना शुरू हो गए। इसे देखते हुए अब विभाग द्वारा हैप्पी कार्ड के साथ आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।