Haryana News: हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों की हुई मौज, मानदेय बढ़ाकर किया 14000 रूपए, मिलेगी ये सुविधाएं 

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़ में सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ओडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कई घोषणाएं भी कीं। 

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दस वर्ष से अधिक सेवा वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 12661 रुपए से बढ़ाकर 14 हज़ार रुपए किया गया है। 

वहीं दस वर्ष तक की सेवा वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 11401 रुपए से बढ़ाकर 12500 रुपए किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का भी मानदेय बढ़ाकर 11401 रुपए से बढ़ाकर 12500 रुपए किया गया है। इसके अलावा आंगनवाड़ी हेल्पर का मानदेय 6781 रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए से किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मानदेय हरियाणा में मिल रहा है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि सुपरवाइज़र के 25 फीसदी पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से ही भरे जाएँगे। आंगनवाड़ी हेल्पर को अब रिटायरमेंट पर 50000 रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 1 लाख रुपए की बजाय 2 लाख रुपए दिए जाएँगे।

मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान वर्दी भत्ता बढ़ाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब 800 रुपए की बजाय वर्दी भत्ता 1500 रुपए होगा। उन्होंने प्रदेश में गांव के सरकारी स्कूलों में 4000 नई बाल वाटिका खोलने की भी घोषणा की।