Haryana News: हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ में गृह सचिव के लिए भेजा पैनल, इन 3 IAS अधिकारियों के नाम शामिल 

 हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ में गृह सचिव के लिए भेजा पैनल, इन 3 IAS अधिकारियों के नाम शामिल 
 
Haryana News: हरियाणा सरकार ने अपने तीन अधिकारियों का पैनल चंडीगढ़ में गृह सचिव नियुक्त करने के लिए भेज दिया है। इसमें हरियाणा सरकार की तरफ से 2003 बैच के डॉक्टर अमित कुमार अग्रवाल, 2005 बैच के मंदीप बराड़ और 2006 बैच के आईएएस अधिकारी जे गणेशन का नाम शामिल है। 


जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित पैनल को केंद्र सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजेंगे, जिसमें से एक को गृह सचिव नियुक्त किया जाएगा। बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन में 3 साल के लिए हरियाणा से गृह सचिव की नियुक्ति होती है।

चंडीगढ़ प्रशासन लंबे समय से पंजाब सरकार की ओर से नगर निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा को 1 साल की एक्सटेंशन दिए जाने के पत्र का भी इंतजार कर रहा है। साथ ही दो पीसीएस अधिकारियों सौरव कुमार अरोड़ा और पालिका अरोड़ा को भी 1 साल की एक्सटेंशन देने के बारे में पत्र पंजाब सरकार को भेजा गया है। फिलहाल गृह सचिव के कुछ विभाग एडवाइजर राजीव वर्मा के पास है, जबकि कुछ अन्य विभागों को अन्य आईएएस अधिकारियों में बांटा गया है।