Haryana Election: हरियाणा में पूर्व सीएम के कार्यक्रम में हंगामा, युवक बोला- प्रदेश में बीजेपी तो आएगी, लेकिन हिसार का प्रत्याशी हारेगा, भड़के मनोहर बोले- इसे बाहर निकाले

हरियाणा के हिसार में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन संवाद कार्यक्रम में एक युवक ने अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया।
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा के हिसार में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन संवाद कार्यक्रम में एक युवक ने अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल भड़क गए और उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को युवक को बाहर निकालने का आदेश दिया। जिसके बाद फिर से कार्यक्रम को शुरू किया गया। 

जानकारी के मुताबिक, मनोहर लाल बीजेपी उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता के लिए प्रचार करने के लिए हिसार आए थे। यहां रात को पटेल नगर की पंजाबी धर्मशाला में एक जन संवाद कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कमल गुप्ता ने अपनी बात रखी और  इसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

खबरों की मानें, तो जब पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी। आप सभी इस बात से सहमत हैं न? इसके बाद मनोहर लाल ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हिसार से विधायक BJP का हो। उन्होंने डॉ. कमल गुप्ता का समर्थन करते हुए उन्हें जनहितैषी बताया। इसी दौरानजनसभा में एक युवक खड़ा हुआ और बोला कि प्रदेश में सरकार तो बीजेपी की बनेगी, लेकिन हिसार से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता चुनाव हार जाएंगे।

खबरों की मानें, तो यह बात सुनकर बीजेपी नेता मनोहर लाल को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवक को अपने पास बुलाया। कहा जा रहा है कि जब युवक मंच के पास आने लगा तो मनोहर लाल ने सुरक्षाकर्मियों को उसे पकड़ने का आदेश दिया। 

खबरों की मानें, तो युवक को पकड़ने के बाद मनोहर लाल ने कहा कि इसकी हिम्मत कैसे हुई। तब युवक ने जवाब देते हुए कहा कि हिम्मत की क्या बात है। इसके बाद मनोहर लाल ने अपने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि इसे बाहर ले जाओ।