Haryana Election Result: हरियाणा में BJP की हैट्रिक के पीछे लगाई तगड़ी स्ट्रैटजी, कुमारी सैलजा का उठाया पूरा फायदा, नए चेहरों को दिया मौका 

 BJP हरियाणा के इतिहास में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली पार्टी बन गई है।
 
BJP हरियाणा के इतिहास में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली पार्टी बन गई है। बीजेपी ने मंगलवार को पूर्ण बहुमत हासिल किया है। बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 48 पर सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की अगुवाई में कांग्रेस महज 37 सीटों पर सिमट गई।

दरअसल, भाजपा की इस हैट्रिक के पीछे कई फैक्टर रहे। पार्टी ने लोगों के गुस्से से निपटने के लिए 4 मंत्रियों समेत अपने एक तिहाई MLA के टिकट काट दिए थे। बीजेपी के 2019 में जो 23 चेहरे जीत नहीं पाए थे, इस बार उनकी जगह इस बार नए लोगों को मौका दिया गया और उनमें से 12 ने चुनाव जीता है। ।

विशेषज्ञों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पक्ष में एकजुट रहे दलित वोटों के अंदर सेंध लगाने में भी बीजेपी के रणनीतिकार कामयाब रहे। 

कहा जा रहा है कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उसके नेताओं ने जिस तरह कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के प्रति सहानुभूति दिखाई और उनकी उपेक्षा का मुद्दा लगातार उठाया, उसका फायदा BJP को मिला है।