Haryana Election Result :  हरियाणा की 90 सीटों पर काउंटिंग जारी, जुलाना से विनेश फोगाट आगे, लाडवा से सीएम नायब सिंह सैनी आगे

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती हो रही है। शुरुआती रूझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है।
 

Haryana Election Result 2024:  हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती हो रही है। शुरुआती रूझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। वहीं बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है। आइए जानते हैं किस सीट में कौन आगे चल रहा है।  

ये है अभी के ताजा रुझानों की स्थिति
कांग्रेस- 40
Bjp -   27
इनेलो - 02

इन सीटों पर ये हैं आगे 


जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे

कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य आगे


रानियां से अर्जुन चौटाला आगे

पूर्व मंत्री रणजीत पीछे

ऐलनाबाद से अभय चौटाला आगे

अंबाला से अनिल विज आगे

गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे

लाडवा से कार्यवाहक CM नायब सैनी आगे