Haryana Election Result 2024: हरियाणा में रुझानों में बीजेपी को 54 सीटों के साथ बहुमत, कांग्रेस 31 पर आगे, जुलाना से पिछड़ीं विनेश फोगाट

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की काउंटिंग जारी है। रुझानों में 10 बजे के बाद बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है।
 

Haryana Election Result 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की काउंटिंग जारी है। रुझानों में 10 बजे के बाद बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। भाजपा अब कांग्रेस से आगे हो गई है। जबकि, शुरुआती रुझानों में सुबह 8 बजे से कांग्रेस एक तरफा जीत की ओर थी। पार्टी ने रूझानों में 65 विधानसभा सीटों को छू लिया था। वहीं बीजेपी कम होकर 17 सीटों पर आ गई थी। हालांकि, 9:30 पर भाजपा कांग्रेस की टक्कर में आ गई। करीब 9:44 बजे दोनों पार्टी 43-43 सीटों पर आ गईं। इसके बाद अब बीजेपी 54 सीटों के साथ बहुमत के आंकडे़ं पर पहुंच गई है। वहीं  कांग्रेस 31 आगे चल रही है।

 

पार्टी रुझान जीत
कांग्रेस 31
बीजेपी 54
आप  00
इनेलो-बसपा 02
जेजेपी-एसएसपी 00
अन्य 03

 

जुलाना सीट पर पिछड़ीं विनेश फोगाट

वहीं जुलाना विधानसभा सीट से बड़ी खबर आ रही है। जुलाना सीट से विनेश फोगाट पिछड़ गई हैं।