Haryana Election: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल का दुष्यंत चौटाला पर पलटवार, बोले- बीजेपी में उन्हें बुलाया किसने है?

हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में जुबानी जंग शुरू हो गई है।
 

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में जुबानी जंग शुरू हो गई है। अब प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के बीजेपी में दोबारा शामिल न होने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है, उन्हें बुलाया किसने (Who invited him) हैं। साथ ही मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा तीसरी बार सत्ता में आएगी।

जानकारी के मुताबिक, मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें (दुष्यंत चौटाला) को बीजेपी में किसने बुलाया है। बीजेपी हरियाणा में नया रिकॉर्ड बनाते हुए हरियाणा में तीसरी बार अपनी सरकार बनाएगी। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा है कि हम हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जीत हासिल करेंगे।


सीएम सैनी ने भी दी थी दुष्यंत चौटाला के बयान पर प्रतिक्रिया

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी दुष्यंत चौटाला के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस बीजेपी को खत्म करना चाहती है। सीएम ने कहा था कि कांग्रेस जेजेपी को खत्म करना चाहती है। इसीलिए वह कांग्रेस का नाम ले रहे हैं। वहीं उन्होंने दुष्यंत चौटाला को सलाह देते हुए कहा था कि वह मजबूत रहें और पिछली बार जेजेपी ने 10 सीटें जीती थी। आगामी विधानसभा चुनाव में कई सीटें जीतनी चाहिए।

क्या कहा था दुष्यंत चौटाला ने

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जजपा नेता  दुष्यंत चौटाला ने  बयान दिया है कि वह फिर से बीजेपी में नहीं जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने INDIA गठबंधन के साथ जाने के भी संकेत दिए थे। उन्होंने ये भी कहा था कि एक बार फिर जजपा किंगमेकर बनेगी। दरअसल, जजजा और बीजेपी ने मिलकर साल 2019 में गठबंधन की सरकार बनाई थी। दोनों ही पार्टी का गठबंधन साढ़े चार साल बाद टूट गया है।

एक अक्टूबर को होना है प्रदेश में चुनाव

बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। प्रदेश में 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी। हालांकि, अभी चुनाव की तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है।