Haryana Election: हरियाणा में JJP विधायकों के भाजपा ज्वाइन करने से खुश नहीं हैं अमित शाह, इस वजह से रद्द किया दौरा,  BJP ने पोस्टर से भी हटाया गृहमंत्री का फोटो

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का जींद दौरा भी कैंसिल हो गया है। 
 

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का जींद दौरा भी कैंसिल हो गया है। कहा जा रहा है कि अमित शाह आज जींद में हो रही बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली में शिरकत करना चाहते थे। हांलाकि, किसी वजह से शाह इस रैली में शामिल नहीं हो पाएं। 

खबरों की मानें, तो केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा रद्द होने की वजह कोई और नहीं बल्कि जननायक जनता पार्टी (JJP) विधायकों की जॉइनिंग है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पूर्व जजपा नेताओं को बीजेपी में शामिल करने के लिए अड़े हुए थे। 

वहीं, अब अमित शाह विधानसभा चुनावों के अंतिम समय में किसी भी बाहरी नेता को एंट्री नहीं देना चाहते हैं। पिछले दिनों अमित शाह स्पष्ट किया था कि अब भाजपा में किसी नेता को शामिल नहीं किया जाएगा। बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है। खबरों की मानें, तो अमित शाह, खट्‌टर के दबाव और JJP विधायकों की पार्टी में एंट्री से खुश नहीं हैं। ये ही वजह है कि अमित शाह ने अपना हरियाणा दौरा रद्द कर कर दिया। 


वहीं सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि अमित शाह का दौरा कैंसिल होते ही हरियाणा बीजेपी ने इस जींद रैली के पोस्टरों से उनका चेहरा भी गायब कर दिया है। जिसको लेकर विपक्षी दल हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर बीजेपी ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर भी शेयर किया है। 

खबर हैं कि रविवार को बीजेपी की रैली में जो JJP से बागी विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं। वो उन्हीं सीटों से चुनाव लड़ना चाहते हैं, जहां से वह पिछले विधानसभा चुनावों में विधायक चुने गए थे।