Haryana Election 2024: हरियाणा में बीजेपी की चुनावों की तारीख बदलने की मांग पर हमलावर हुई कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा बोले- हार सामने है, इसलिए बचकानी दलीले दे रही भाजपा
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग से विधानसभा चुनावों की तारीखों में बदलाव की अपील की है। इसके लिए बीजेपी ने चुनाव की तारीख से पहले और बाद की छुट्टियों का हवाला दिया है। बीजेपी का कहना है कि छुट्टियों की वजह से मतदान प्रतिशत गिरने की संभावना है। वहीं बीजेपी की इस मांग को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है और कांग्रेस नेता भाजपा पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान सिंह, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से घबरा गई है। क्योंकि प्रदेश की जनता अब उनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है। इसी घबराहट में चुनाव की तारीखों में बदलाव करने की मांग की जा रही है।
दीपेंद्र हुड्डा ने किया ट्वीट बोले- बचकानी दलीलें दे रही बीजेपी
वहीं कांगेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने एक्स अकाउंट पर भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- अपनी हार सामने देखकर सत्ताधारी दल (BJP) बचकानी दलीलें दे रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पास जनता को बताने के लिए अब न कोई मुद्दा है, न कोई काम या उपलब्धि है और न ही टिकट आवंटन के लिए 90 उम्मीदवार हैं। इसीलिए भाजपा झूठ बोलकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है।
इनेलो ने भी चुनाव की तारीख को बढ़ाने की मांग
बीजेपी के अलावा हरियाणा की इनेलो पार्टी ने भी चुनाव की तारीखों में बदलाव करने की मांग की है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की है।
क्या है मामला
बता दें कि हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इसमें चुनाव की तारीख में बदलाव की अपील की है। उन्होंने कहा कि 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक छुट्टियां होने की वजह से वोटर घूमने चले जाएंगे। इसकी वजह से मतदान का प्रतिशत गिरेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान बिश्नोई समाज का धार्मिक अनुष्ठान भी है। इसलिए वोटिंग प्रतिशत पर प्रतिकूल प्रभाव होगा। उन्होंने मतदान फीसदी बढ़ाने लिहाज से भी मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की है।
एक अक्टूबर को हरियाणा में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनावों की घोषणा की है। वहीं परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। जहां बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस बीजेपी से सत्ता छीनने की कोशिश में लगी हुई है। प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है। इसके चलते ही चुनाव कराए जा रहे हैं।