Haryana Election 2024: हरियाणा में बीजेपी पर भारी पड़ेगा दो पहलवानों का दंगल, विनेश फोगाट और बजरंग ने की राहुल गांधी से मुलाकात

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में लगी है।
 

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में लगी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस गुरुवार तक उम्मीदवारों को लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों का कहना है किकांग्रेस के 59 उम्मीदवार तय हो गए है और CEC की मंजूरी मिल गई है। वहीं इसी बीच बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट की राहुल गांधी से मुलाकात की है। 

दरअसल, उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले दोनों पहलवानों का राहुल गांधी से मिलना उनकी राजनीति में एंट्री करने का बड़ा संकेत है। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियों में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर चर्चा और तेज हो गई है। 

कहा जा रहा है कि दोनों इस बार कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए उनकी सीटे भी पक्की हो गई है। बस आधिकारी घोषणा होना अभी बाकी है। 

हालांकि, जब तक कांग्रेस लिस्ट जारी नहीं करती तब तक यह कहना मुश्किल है कि दोनों कांग्रेस से बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले है।

वहीं इन मुलाकातों के अपने मायने हैं। इससे पहले विनेश फोगाट हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से भी मुलाकात कर चुकी हैं। 


राजनीतिक विशेषज्ञों का दावा कि है कि अगर विनेश और बजरंग विधानसभा चुनाव नहीं भी लड़ते हैं, तब भी कांग्रेस उनकी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश करेगी। ये दोनों  पहलवान बीजेपी के खिलाफ खड़े होकर कांग्रेस को बड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं।