Haryana Election 2024: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला का CM पर बड़ा हमला, बोले- भाजपा को नहीं है भरोसा, कटी पतंग की तरह हो गए नायब सिंह सैनी

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
 

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सीएम सैनी अब कटी पतंग की तरह हो गए हैं। ये ही वजह है कि उन्हें कोई चुनाव लड़ने के लिए कोई सुरक्षित सीट नहीं मिल रही है। 

जानकारी के मुताबिक, दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा को सीएम नायब सिंह सैनी पर भरोसा नहीं है। उन्होंने सीएम सैनी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के सीएम को सुरक्षित सीट तक नहीं मिल रही है। 


चौटाला ने कहा कि सीएम सैनी कटी पतंग हो गए हैं। पता नहीं सीएम करनाल, लाडवा और नारायणगढ़ विधानसभा सीटों में से कहां लैंड करने वाले हैं। उन्होंने दावा किया कि सीएम नायब सिंह सैनी जहां से भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्हें हार ही मिलेगी।