Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों में RSS की सलाह से बीजेपी उतारेगी उम्मीदवार, इस वजह से 90 सीटों में से 60 पर नए चेहरों को मिल सकता है मौका

हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर बीजेपी में पिछले कई दिनों से मंथन जारी है।
 

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर बीजेपी में पिछले कई दिनों से मंथन जारी है। बीजेपी ने 90 सीटों से उम्मीदवारों के पैनल को फाइनल कर दिया है। खबरों की मानें, तो बीजेपी टिकट आवंटन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सलाह ले रही और 60 सीटों पर नए चेहरों को उतारा जा सकता है। वहीं 12 से ज्यादा मंत्रियों और विधायकों के टिकट कटने को लेकर भी संभावनाएं जताई जा रही है। 


खबरों की मानें, तो बीजेपी इस बार उन सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है जिनमें दो बार जीत हासिल नहीं कर पाई है। कहा जा रहा है कि प्रदेश चुनाव समिति ने हर विधानसभा क्षेत्र से एक से चार नामों का पैनल तैयार किया है। इस पैनल को RSS के पदाधिकारियों को सौंपा जाएगा। RSS के ये पदाधिकारी ही उम्मीदवारों के चयन और चुनाव प्रबंधन की निगरानी काम काम करेंगे। 


दो दिवसीय बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट और अन्य प्रक्रियाओं के बाद करीब 3 हजार संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई है। इन नामों में से ही पैनल तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 'जीतो और टिको' उम्मीदवार एकमात्र मानदंड हैं। विधायकों और कैंडिटेंस के प्रदर्शन, पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण में रेटिंग और जिला इकाइयों की राय रिपोर्ट को नामों को अंतिम रूप देने के दौरान मानदंड माना गया है।