Haryana ED Raid: हरियाणा पंजाब में पड़ी ED की रेड, इन शहरों में पड़ी रेड

 

Haryana ED Raid: पंजाब की जालंधर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने पंजाब-हरियाणा और मुंबई में कुल 11 जगहों पर मनी लॉन्ड्रिग केस में लगातार 72 घंटे रेड की। गुरुग्राम, पंचकूला, जींद, मोहाली और मुंबई में व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज, बिग बॉय टॉयज समेत 6 कंपनियों से 2 लग्जरी कार और 3 लाख कैश जब्त किया गया है

सोमवार रात को ED ने इसकी जानकारी दी। ED ने बताया कि 17 से 20 जनवरी को उनकी टीम व्यूनाउ इंफ्राटेक लिमिटेड, बिग बॉय टॉयज, मंडेशी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, प्लॅकडॉट प्राइवेट लिमिटेड, बाइटकैनवास एलएलपी, स्कार्डवर्स, स्काईलिंक नेटवर्क और संबंधित संस्थाओं से जुड़े लोगों के ऑफिस और घर पर पहुंची।