Haryana Diwali Guideline: हरियाणा में दिवाली पर इतनी देर ही चलाएं पटाखे! वरना लगेगा भारी जुर्माना 

प्रदूषण की मार झेल रहे ज्यादातर राज्य दिवाली को लेकर चिंतित हैं। इसी के चलते राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है,
 

Haryana Diwali Guideline:  प्रदूषण की मार झेल रहे ज्यादातर राज्य दिवाली को लेकर चिंतित हैं। इसी के चलते राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन पड़ोसी राज्य हरियाणा में ग्रीन पटाखों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। झज्जर जिला प्रशासन के अनुसार दिवाली के मौके पर 2 घंटे तक ग्रीन पटाखे फोड़े जा सकेंगे। इस दौरान बेरियम साल्ट वाले पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों को प्रशासन किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 


31 जनवरी तक रहेगा प्रतिबंध मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार झज्जर के जिला मजिस्ट्रेट शक्ति सिंह की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि बेरियम साल्ट वाले पटाखों पर प्रतिबंध 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दिवाली, गुरु पर्व और क्रिसमस पर रात 8 से 10 बजे तक ही ग्रीन पटाखे फोड़े जा सकेंगे, पटाखों की वजह से हवा प्रदूषित होती है। 

इससे गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को काफी परेशानी होती है। इसी वजह से यह प्रतिबंध लगाया गया है। ग्रीन पटाखे प्रदूषण को कम करते हैं। इनमें बोरियम साल्ट नहीं होता है। यह निर्णय सरकार के दिशा-निर्देशों और हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुझावों के बाद ही लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले रडार पर रहेंगे दिवाली के अवसर को देखते हुए ग्रीन पटाखों का उपयोग निर्धारित समय तक ही किया जा सकेगा।

इस अवसर पर तेज आवाज वाले पटाखों और पटाखों की लड़ी के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि पटाखों के कारण वायु प्रदूषण सूचकांक में 2.5 से 10 अंकों तक की वृद्धि हो सकती है। दिवाली के अवसर पर वायु गुणवत्ता के आंकड़ों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की नजर रहेगी। 

इसके अलावा पुलिस, स्थानीय शहरी निकाय, अग्निशमन और पंचायत विभाग के अधिकारी बाजारों में पटाखों की बिक्री और फैक्ट्री में पटाखों के उत्पादन न होने पर नजर रखेंगे।