हरियाणा में ACB ने डिप्टी सीईओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में पंजीकरण के लिए मांगे थे पैसे

 

हरियाणा के पंचकूला में एसीबी की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित आयुष्मान डिपार्टी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने डिप्टी CEO को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार , डिप्टी सीईओ आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में पंजीकरण के लिए रिश्वत मांग रहा था।

इस मामले की शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाया और आरोपी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। गिरफ्तार किए गए अधिकारी पर आरोप है कि वह अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत करवाने के बदले अवैध रूप से पैसों की मांग कर रहा था।

एसीबी ने इस संबंध में आगे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस भ्रष्टाचार में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।