Haryana crime : हरियाणा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बहन को छोड़ लौट रहा था घर, रास्ते में रोक बदमाशों ने चाकू से किया हमला 

हरियाणा के सोनीपत में रविवार को दिन दहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। 
 

Haryana crime : हरियाणा के सोनीपत में रविवार को दिन दहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक अपनी बहन को छोड़कर घर लौट रहा था। रास्ते में युवकों ने रोककर चाकू से वार हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भेज दिया।

मृतक युवक की पहचान गांव राठधना निवासी प्रदीप कुमार (23) के तौर पर हुई है। वह सफाई का कार्य करता था। परिजनों के अनुसार प्रदीप की बहन सुशीला रक्षाबंधन पर अपने मायके आई थी। वह रविवार दोपहर को अपने ससुराल कथूरा गांव जाने के लिए निकली थी। प्रदीप उसे बाइक पर बैठा कर बहालगढ़-सोनीपत रोड स्थित काला माता मंदिर के पास ऑटो में बैठाने आया था।

 
बताया गया है कि प्रदीप ने बहन सुशीला को ऑटो में बैठा दिया और इसके बाद वह बाइक पर वापस घर आ रहा था। वह सोनीपत में सेक्टर-4 खेल कॉम्प्लेक्स से आगे गांव की तरफ जाने लगा तो कुछ युवकों ने उसे रास्ते में घेर लिया। उस पर पहले डंडे से हमला किया। वह भागने लगा तो धारदार चाकू से उस पर कई वार कर किए गए और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग गए।

प्रदीप की हत्या का पता चलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे। वहां पर प्रदीप का खून से सना शव बरामद हुआ। इसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। भाई की हत्या की सूचना मिलते ही उसकी बहन सुशीला भी आधे रास्ते से वापस लौट आई। सुशीला ने बताया कि फिलहाल किसी रंजिश की जानकारी उनको नहीं है। अन्य परिजनों का कहना है कि हमलावर घात लगाकर बैठे थे।

 


सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुलाकर वारदात से संबंधित तथ्यों को कब्जे में लिया गया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया। प्रदीप छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उनके भाई व बहनों की शादी हो चुकी है। वह अविवाहित था। सफाई का कार्य कर परिवार के पालन-पोषण में योगदान दे रहा था।

सोनीपत पुलिस के एसीपी राजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस प्रदीप की हत्या के मामले में छानबीन कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। हमलावरों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं।