Haryana Crime News: हरियाणा के हांसी में मां और बेटे की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के हांसी में मां बेटे की संदिग्ध हालात में मौत होने से हड़कंप मच गया है।
 

Haryana Crime News: हरियाणा के हांसी में मां बेटे की संदिग्ध हालात में मौत होने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने ही डीएसपी रविंद्र सांगवान मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर कर दी है। इसके अलावा एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है। दोनों शवों के आसपास फर्श पर खून बिखरा हुआ था और महिला के सिर पर चोट के निशान भी है। फिलहाल, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलू से मामले की जांच कर रही है। 

पुलिस के मुताबिक, यह घटना हांसी के गांव महजत की है। यहां माया देवी और उसके बेटे 14 साल के बेटे केशव का शव उनके घर में संदिग्ध हालत में पड़े मिला। वहीं महिला के पति राम दिया ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी पत्नी माया देवी गले में चुन्नी का फंदे लगा हुआ था और वह कमरे के रोशनदान से लटकी हुई मिली थी। इसके बाद उसने चुन्नी काटकर अपनी पत्नी को नीचे उतारा। वहीं उसका लड़का केशव पास में ही मृत हालत में पड़ा हुआ मिला। केशव 9वीं कक्षा का छात्र है।

बताया जा रहा है कि घटना के समय माया देवी और उसके दो बेटे मौजूद थे। महिला के सिर पर चोट के निशान और घर के आंगन में दूर तक फैले खून को देखते शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है।


फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है और गंभीरता से छानबीन करने में जुटी है।