Haryana News: हरियाणा में मां के अंतिम संस्कार में शामिल होगा गैंगस्टर काला जठेड़ी, कोर्ट ने दी 6 घंटे की परोल
हरियाणा में मां के अंतिम संस्कार में शामिल होगा गैंगस्टर काला जठेड़ी, कोर्ट ने दी 6 घंटे की परोल
Jul 4, 2024, 11:59 IST
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत का कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी आज 4 जुलाई अपनी मां कमला देवी के अंतिम संस्कार में शामिल होगा। इसके लिए उसे कोर्ट ने 11 बजे से 5 बजे तक की परोल दी है। तिहाड़ जेल से दिल्ली व हरियाणा पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उसे सोनीपत लाया गया।
बता दें कि हरियाणा के सोनीपत में कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वीरवार को गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां कमला देवी का पोस्टमार्टम सोनीपत सिविल अस्पताल में हुआ। अब कमला देवी की अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिसमें गैंगस्टर काला जेठड़ी भी शामिल होने वाला है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा और दिल्ली पुलिस कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सोनीपत लाया गया है। हरियाणा पुलिस के जवान भी गांव में चप्पे चप्पे पर तैनात हैं। हरियाणा एसटीएफ के जवान भी गांव में मौजूद हैं। कुछ ही देर में गांव के श्मशान घाट में काला जठेड़ी की मां कमला देवी का अंतिम संस्कार होगा।