हरियाणा के जींद में पुलिसवाली गिरफ्तार, रिश्वत ले रही थी, एसीबी टीम ने पकड़ा

 
 हरियाणा के जींद में पुलिसवाली गिरफ्तार, रिश्वत ले रही थी
 

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 7 हज़ार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल प्रीति को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

-जिला जींद के उचाना सिटी थाने में दर्ज एफआईआर में से नाम निकालने की एवज में रिश्वत की मांग की थी

चंडीगढ़ 9 नवंबर । हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। ब्यूरो की टीम ने आज जिला जींद के उचाना पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल प्रीति को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

 इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। पहले हेड कांस्टेबल प्रीति ने शिकायतकर्ता के बेटे से उसकी धर्मपत्नी का नाम एफआईआर में से निकालने की एवज में 50000 रुपए की रिश्वत ली।  इसके बाद प्रीति ने शिकायतकर्ता से कोर्ट में चालान में मदद तथा फीस आदि  को लेकर ₹20000 की राशि की और मांग की। जिसके बाद ब्यूरो की टीम ने आरोपी हेड कांस्टेबल को ₹7000 की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष रूप से की गई।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ करनाल के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है।