हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने किया राहुल गांधी को फोन, बोले- मेरा इस्तीफा ले लो, किसी और को जिम्मेदारी दे दो 

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
 
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में हलचल मची हुई है। खबर है कि प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने इस्तीफे की पेशकश की है। इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी से बात की है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक बाबरिया ने राहुल गांधी से कहा कि उनकी जगह किसी और को हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी। इसकी वह जिम्मेदारी लेते हैं। खबरों की मानें, तो दीपक बाबरिया ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों के वजह से वह अभी समय नहीं दे सकते हैं।