हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, एक समर्थक को लगी गोली, हालत गंभीर
हरियाणा के शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफीले पर हमला किया गया। काफीले पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान काफिले में मौजूद एक समर्थक को गोली लगी।
इसमें गोली लगने से गंभीर घायल कार्यकर्ता को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे PGI रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायल कार्यकर्ता की पहचान गोल्डी के रूप में हुई है। वह कालका के खेड़ी गांव का रहने वाला है। उसके ऊपर रायपुर रानी थाने में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
शुक्रवार को कालका विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी प्रचार के लिए काफिले के साथ रायपुर रानी के पास भरौली गांव जा रहे थे। इस दौरान स्प्लेंडर बाइक पर आए 3 बदमाशों ने कार में सवार गोल्डी पर 3 गोलियां चला दी। इसमें एक गोली गोल्डी की छाती में लगी। वहीं गोल्डी के साथ बैठे लोगों को छर्रे लगे।
फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार हो गए। वहीं गोल्डी को अस्पताल लाया गया। पुलिस और CIA की टीम इस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार गोल्डी पर गोली गैंगस्टर भुप्पी राणा गैंग के गुर्गों ने चलाई है। गोल्डी का पहले भुप्पी राणा गैंग से झगड़ा हुआ था।
पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। इस हमले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा था गोल्डी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गोल्डी आपराधिक प्रवृत्ति का है। पंचकूला पुलिस ने 2017 में उसे पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा था। इसको लेकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी।
पंचकूला पुलिस ने गोल्डी की गिरफ्तारी को लेकर डाली पोस्ट...
कौन है गैंगस्टर भुप्पी राणा
जिस गैंगस्टर भुप्पी राणा से हमले के तार जुड़े हैं वह मोहाली जिले के हंडेसरा का रहने वाला है। चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में उसका नेटवर्क है। यहां पर उसके गुर्गे सक्रिय हैं। वह गुर्गों की मदद से अवैध वसूली करता है।
शिरोमणि अकाली दल के युवा नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की मौत में भी भुप्पी राणा का नाम सामने आया था।