Haryana Congress Candidate List: हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल, इन नामों पर लगी मुहर
Haryana Congress Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल हो रही है। इस लि्ट में 16 उम्मीदवारों का नाम है। इस लिस्ट पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की मुहर लगी है। इस लिस्ट में रणदीप सुरजेवाला का नाम भी शामिल है।
हालांकि प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया पहले ही कह चुके हैं कि किसी भी सांसद को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी इसकी सिफारिश नहीं करेगी। हालांकि हाईकमान चाहे तो इसकी परमिशन दे सकता है।
पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के मीडियो कोऑर्डिनेट चांदवीर हुड्डा ने कहा कि ये लिस्ट फेक है। पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की अभी कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है।
वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार फाइनल करने के लिए आज स्क्रीनिंग कमेटी की चौथी और आखिरी मीटिंग होगी। कांग्रेस इंचार्ज दीपक बाबरिया ने कहा कि इस मीटिंग में सभी 90 उम्मीदवारों का फाइनल पैनल तैयार किया जाएगा।
इसके बाद 2 सितंबर को होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CWC) की मीटिंग में पैनल पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है।
टिकट बंटवारे की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार रात हरियाणा में 2 नए सेक्रेटरी लगा दिए। इनमें मनोज चौहान और प्रफुल्ला विनोद राव शामिल किया गया है।