Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का युवाओं से बड़ा वादा, बोले-  पहले 24 हजार युवाओं को नौकरी दूंगा, फिर शपथ लूंगा

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के युवाओं से बड़ा वादा किया है।
 

Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के युवाओं से बड़ा वादा किया है। सीएम सैनी ने कहा कि पहले वह 24 हजार युवाओं को नौकरी देंगे। इसके बाद सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा। 


जानकारी के मुताबिक, सीएम ने कहा कि कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य खराब किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा में भर्ती कर रही थी। लेकिन, भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला के नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी और प्रदेश में हो रही भर्तियों पर रोक लगवा दी। 


सीएम ने कहा कि 24 हजार युवाओं की भर्तियां सरकार के तैयार हैं, सिर्फ रिजल्ट जारी करना बाकी है। अगर कांग्रेस नेता जयराम रमेश चुनाव आयोग से अपनी शिकायत वापस लेते हैं और आयोग मंजूरी देता है तो सरकार की ओर से तुरंत 24 हजार नौकरियां दे दी जाएगी। 


बता दें कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है। जिसके चलते प्रदेश में आचार सहिंता लागू है। कांग्रेस नेता की शिकायत पर भर्ती के परिणाम रोक दिए गए है। चुनाव आयोग का कहना है कि विधानसभा के नतीजे घोषित होने के बाद सरकार परीक्षा के परिणाम भी जारी कर सकती है।