Haryana : हरियाणा में ग्रुप डी भर्ती को लेकर सीएम का आया बड़ा बयान, कही ये बात

 

भर्ती रोको गैंग की तमाम कोशिशों और बाधाओं को पार करते हुए 'हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन' का मेरिट पर युवाओं को धड़ाधड़ रोजगार देने का सिलसिला अनवरत जारी है।

आज 3770+ युवाओं का ग्रुप डी के लिए चयन हुआ है।योग्यता के आधार पर आप सब ने ये मंजिल हासिल की है।

हरियाणा सरकार पारदर्शिता के साथ मेरिट पर सरकारी नौकरियां में भर्ती यूं ही करती रहेगी युवा सिर्फ अपनी मेहनत,लगन और तैयारी पर ध्यान दें।