हरियाणा के सीएम का बड़ा ऐलान, फ्री में  बुजुर्गों को ले जाएंगे कुंभ मेला 

 
हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने हरियाणा के 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हरियाणा के बुर्जुग व्यक्तियों को महाकुंभ में फ्री लेकर जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान सरकार के 100 दिन के कामों की समीक्षा के लिए बुलाई गई मीटिंग का रिव्यू किया गया। सीएम ने मीटिंग में मौजूद सभी प्रशासनिक सचिवों को घोषणाओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीएम ने सरकारी कार्यालय में सिटीजन चार्टर को लागू करने के आदेश दिए। अधिकारियों को कहा कि समयबद्ध तरीके से पात्र लाभार्थियों तक सरकारी योनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। इसके अलावा स्वच्छता अभियान के तहत अपने कार्यालयों में सफाई का ध्यान रखते हुए अधिकारी औचक निरीक्षण भी करें।


7 फरवरी को कैबिनेट के साथ प्रयागराज जाएंगे मुख्यमंत्री
महाकुंभ में मुख्यमंत्री सैनी अपने सहयोगियों के साथ 7 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। इससे पहले सीएम सैनी ने खुद इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह महाकुंभ में जाएंगे। 

हरियाणा से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है। देशभर से करोड़ों श्रद्धालु वहां जाएंगे, हरियाणा से भी जाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण को भी महाकुंभ का निमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण उन्हें यूपी विधानसभा के अध्यक्ष की तरफ से भेजा गया है।

सरकार ने 30 हजार लोगों की व्यवस्था की
सैनी सरकार की तरफ से प्रयागराज में महाकुंभ में जाने वाले हरियाणा के 30 हजार लोगों की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ स्थल में सेक्टर-18 में उनके रहने और खाने का व्यवस्था हरियाणा सरकार की ओर से की गई है। RSS के पर्यावरण गतिविधि संगठन ने इसके इंतजाम की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है।

महाकुंभ मेले को सिंगल प्लास्टिक मुक्त और हरित कुंभ बनाने के लिए गुरुग्राम आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन के कार्यकर्ताओं की तरफ से 30 हजार थाली, 30 हजार थैले और 6 हजार गिलास भेजे गए हैं। पूरे प्रदेश से 60 हजार थाली, 40 हजार थैले और 10 गिलास भेजे हैं।