हरियाणा सिविल सेवा आयोग ने 12 सितंबर की परीक्षा के लिए जारी किए पहचान पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

 

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने राज्य सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है.

अभ्यार्थी अपना पहचान पत्र आयोग की बेवसाइट http://hpsc.gov.in/en-us/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.

बता दें कि 156 पदों के लिए परीक्षा इसी महीने 12 सितबंर को ली जाएगी, और अभ्यार्थी अपना पहचान पत्र 11 दिन पहले निकाल सकते है.

परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाए, एक सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक. वहीं अगली परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी.

156 पद इस प्रकार है

हरियाणा सिविल सेवा (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) - 48

ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर - 46

असिस्टेंट इंप्लॉएमेंट ऑफिसर - 21

एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर - 14

डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस - 07

डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज कंट्रोलर - 05

असिस्टेंट एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर - 05

तहसीलदार - 04

ट्राफिक मैनेजर - 03

डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज ऑफिसर - 02

असिस्टेंट रजिस्टरार कॉपरेटिव सोसाइटीज - 01