Haryana: हरियाणा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, दर्दनाक हादसे में CA की मौत 
 

हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। 
 

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।जानकारी के मुताबिक हादसा दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे पर गांव भिरावटी के पास हुआ। मृतक मनोज कुमार गुप्ता पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट था। वह अपने दोस्त दिल्ली के लाजपत नगर निवासी रजत मित्तल व कैलाश कॉलोनी निवासी राजीव गर्ग के साथ किसी काम से राजस्थान के दौसा गया हुआ था। देर रात वे वापस दिल्ली आ रहे थे।


 इसी दौरान भिरावटी टोल के समीप उनकी गाड़ी असंतुलित हो गई और एक डिवाइडर में जा टकराई। मनोज कुमार गुप्ता कार में पिछली सीट पर बैठा था। कार के डिवाइडर से टकराने के बाद उसका सिर कार के शीशे से जा टकराया। इसमें उसे गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस मामले में सोहना थाना प्रभारी अरविंद मान ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों को निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।