Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक में हुए ये बड़े फैसले, मानसून सत्र पर चर्चा नहीं
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई।
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होनें बैठक में हुए अहम फैसलों की जानकारी दी। हालांकि आज की कैबिनेट बैठक में मानसून सत्र बुलाने पर चर्चा नहीं हो पाई है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा पिछड़े आयोग की रिपोर्ट को कैबिनेट में स्वीकार किया गया। अन्य अनुसूचित जातियों में कई जातियां हैं। हरियाणा में कई वंचित अनुसचित जातियां हैं। अन्य अनुसूचित जातियों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण है। इसमें से 10 प्रतिशत कोटा वंचित अनुसचित जातियों को दिया जाए। आचार संहिता के कारण ये चुनाव के बाद अमल में लाया जाएगा।
बैठक के बाद सीएम ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा देने में 50 हजार रुपये की लिमिट रखी गई थी। इसमें लेक्चररों को भी शामिल किया जाएगा। जिनकी सैलरी 50 हजार से ज्यादा है। हमने इस मामले को चुनाव आयोग को भेजा है। वहां से जवाब आने के बाद निर्णय लेंगे। साथ ही जुआ और सट्टेबाजी को रोकने के लिए जुआ निवारण अध्यादेश लाया गया है। इसमें दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की सजा और 7 लाख रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान किया गया है।