Haryana Budhapa Pension: हरियाणा में बुजुर्गों की बल्ले-बल्ले, खाते में इस बार आए इतने रूपए, जल्दी करें चेक

 

Haryana Budhapa Pension: हरियाणा के 17.85 लाख बुजुर्गों और कुल सामाजिक पेंशन दायरे में आने वाले 30.78 लाख लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है।


हरियाणा में बुजुर्गों की बल्ले-बल्ले हो गई है, इस बार बुजुर्गों की पेंशन के 2750 रुपए आए है।


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरवरी माह में पेश बजट में वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन समेत सामाजिक सुरक्षा दायरे की योजनाओं में 250 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।


योजना को एक अप्रैल से लागू किया गया है। अप्रैल की पेंशन मई में आनी है।


इसलिए इस बार सभी बुजर्गों समेत अन्य को बढ़ी हुई पेंशन राशि मिलेगी। इससे पहले मार्च माह में बजट देरी से मिलने पर लाभार्थियों को देरी से पेंशन मिली।


नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के चलते विभाग के पास बजट नहीं आ पाया था। इसलिए मार्च माह की पेंशन भी मई माह में दी गई