Haryana BPL Makan Scheme: हरियाणा में बीपीएल परिवारों के लिए खुशखबरी, अब मकान मरम्मत के लिए मिलेंगे 80000 रुपये

 
 

Haryana BPL Makan Scheme: डॉ. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन सभी परिवारों को मकान की मरम्मत के लिए अनुदान प्रदान करना है, जिनकी वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में 1.80 लाख रुपये से कम या उसके बराबर है, जिनके मकान की मरम्मत की आवश्यकता है, इस उद्देश्य के लिए 80000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। 

इस योजना के तहत केवल https://saralharyana.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाते हैं।

इस योजना की शर्तें एवं नियम निम्नानुसार हैं:-

1.. आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
2.. आवेदक की वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में 1.80 लाख रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए।
3.. मकान आवेदक के नाम पर होना चाहिए तथा कम से कम 10 वर्ष पुराना एवं मरम्मत योग्य होना चाहिए।
4.. आवेदक ने किसी अन्य विभाग से मकान की मरम्मत के लिए कोई अनुदान नहीं लिया था।
 
सरकार BPL परिवार को मकान मरम्मत के लिए 80000 Rs की देगी आर्थिक सहायता, आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

दस्तावेज -:
1. परिवार पहचान पत्र
2. बीपीएल राशन कार्ड
3. इनकम सर्टिफिकेट
4. रजिस्ट्री या जमाबंदी या इंतकाल
5. खस्ता हालत में घर की फोट
6. आधार कार्ड
7. वोटर कार्ड