Haryana Board: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगा एग्जाम, ऐसे करें चेक 

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने कक्षा 10वीं और  12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
 

Haryana Board Compartment Exam:  बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने कक्षा 10वीं और  12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी अपने प्रवेश-पत्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं।


वहीं इस पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट एक दिवसीय परीक्षा 3 जुलाई को संचालित होगी। कंपार्टमेंट परीक्षा में 20 हजार 707 परीक्षार्थी, जिनमें 12 हजार 529 छात्र तथा 8,178 छात्राएं प्रदेशभर में परीक्षा देंगे।


इसी प्रकार 10वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से आरंभ होकर 11 जुलाई तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में 7 हजार 573 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनमें 4 हजार 895 छात्र तथा 2 हजार 678 छात्राएं प्रदेश भर में 28 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश-पत्र में फोटो, हस्ताक्षर और अन्य विवरणों में कोई त्रुटि है तो परीक्षाएं आरंभ होने से पहले बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि अवश्य करवा लें। 

परीक्षाएं आरंभ होने के बाद फोटो और हस्ताक्षर संबंधी त्रुटि ठीक नहीं की जायेगी। इसके साथ ही परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पहले ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर आदि का प्रयोग वर्जित होगा।