Haryana News: हरियाणा में इन सीटों पर उम्मीदवार बदल सकती है बीजेपी, इस्तीफों ने मचाई खलबली

हरियाणा में उम्मीदवारों की लिस्ट आते ही बीजेपी में बगावत शुरू हो गई है।
 
हरियाणा में उम्मीदवारों की लिस्ट आते ही बीजेपी में बगावत शुरू हो गई है। जिसके चलते BJP के दिल्ली में बैठे नेता भी अलर्ट हो गए हैं और दिल्ली में शाम को इमरजेंसी बैठक बुला ली है। 

सूत्रों की मानें, तो 4 विधानसभा सीटों पर पार्टी कैंडिडेट बदल सकती है। इसकी लिस्ट दूसरी लिस्ट के साथ जारी हो सकती है। खबरों की मानें, तो यह पक्का नहीं है लेकिन बगावत का स्तर और उसमें शामिल नेताओं के ग्राउंड फीडबैक के आधार के हिसाब से पार्टी फैसला ले सकती है।

खबरों की मानें, तो सिरसा में मंत्री रणजीत चौटाला के बगावती सुर को देखते हुए पार्टी ने हरियाणा लोक हित पार्टी के मुखिया गोपाल कांडा को दिल्ली में तलब कर लिया है। 


बीजेपी सूत्रों का कहना है कि  उनको पार्टी ने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने का ऑफर दिया है।