Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से गठबंधन करेगी आम आदमी पार्टी? , थोड़ी देर में आ सकता है बड़ा फैसला, बैठक जारी 

हरियाणा विधानसभा चुनावों में गठबंधन को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में बैठक चल रही है।
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों में गठबंधन को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में बैठक चल रही है। खबरों की मानें, तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन समझौता लगभग तय हो गया है। यह भी पता चला है कि आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और केसी के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। 

कहा जा रहा है कि बैठक में जो चर्चा हो रही है वो गठबंधन की शर्तों और सीट-बंटवारे की व्यवस्था को फाइनल करने को लेकर की जा रही है। 

बता दें कि कल ही राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी और सपा के साथ गठबंधन करने को लेकर फैसला लिया था। जिसको लेकर बैठक में चर्चा हो रही है। आप आदमी पार्टी 20 सीटें मांग रही है। वहीं कांग्रेस आपको 4-5 सीटें देने का ऑफर दे रही है।