Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों के सर्वे में BJP सबसे आगे, जानें कितनी मिल सकती है सीट

 
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे शुरू हो गए हैं। हाल ही में एक बड़े टीवी चैनल ने सूबे की जनता से जवाब मांगा है। जिसमें दावा किया गया है प्रदेश में इस समय बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और आगामी चुनाव में जनता इसी हिसाब से पार्टी को वोट करेगी। 

खबरों की मानें, तो इस सर्वें में बताया गया है कि हरियाणा सरकार के काम से केवल 27 प्रतिशत लोग ही खुश हैं और 44 प्रतिशत लोगों को सरकार का काम पसंद नहीं है। वहीं सिर्फ 22 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं, जो हरियाणा की बीजेपी सरकार के काम से खुश हैं।  

सर्वे में ये भी दावा किया जा रहा है कि बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनावों में 90 में से 44 सीटें मिल सकती है। ये सर्वे कितना सटिक है। इसका अंदाजा तो विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ही पता चल सकेगा। 

हालांकि, इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। एक तरफ जहां 'कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा चलाकर'सत्ता में आने के जुगाड़ में लगी है। वहीं बीजेपी अपने घोषणाओं के दम पर चुनावी मैदान में खड़ी है। 


ये हैं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के लोगों के मुद्दे
 -हरियाणा में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। प्रदेश के 45%  लोगों ने इस बात से सहमति जताई है। उनका कहना है कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। 

-दूसरा मुद्दा महंगाई का है। जिस पर 14% लोगों ने सहमति जताई है।

 -वहीं तीसरे नंबर विकास 13% और  भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर 3 प्रतिशत लोगों ने ही सहमति जताई है। 

-इसके अलावा  कानून व्यवस्था 3 प्रतिशत और किसानों से जुड़े मुद्दे 2 प्रतिशत है।