Haryana Assembly Election: सैलजा ने फिर ठोका CM कुर्सी का दावा, बोलीं- डिप्टी CM नहीं बनूंगी और ना ही कांग्रेस छोड़ूंगी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर सांसद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस की सरकार बनने पर सीएम कुर्सी पर दावा ठोका है।
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर सांसद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस की सरकार बनने पर सीएम कुर्सी पर दावा ठोका है। सैलजा ने कहा कि यह कोई बीता हुआ कल नहीं, जो लौटकर नहीं आएगा। सैलजा ने डिप्टी सीएम बनने साफ मना कर दिया है। 

सैलजा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया। सैलजा ने कहा कि मेरे खून में कांग्रेस है। भाजपा इसको लेकर भ्रम फैला रही है।

वहीं इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का हरियाणा दौरा अचानक कैंसिल हो गया। सोमवार को उन्हें अंबाला और करनाल में रैलियों को संबोधित करना था। खड़गे का हरियाणा चुनाव को लेकर यह पहला दौरा था। कांग्रेस के मुताबिक उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वह यात्रा करने में असमर्थ हैं। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।