Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने मानी कुमारी सैलजा की ये बात, इसलिए फिर से प्रचार करने के लिए हुई राजी!

हरियाणा कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर विवाद के चलते प्रचार अभियान से दूर चल रहीं सांसद कुमारी सैलजा को मना लिया गया है।
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर विवाद के चलते प्रचार अभियान से दूर चल रहीं सांसद कुमारी सैलजा को मना लिया गया है। खबरों की मानें, तो वह टिकट बंटवारे में अनदेखी, विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने देने और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नाराज चल रही थी। 

खबरों की मानें, तो सैलजा को मनाने के लिए राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे को जिम्मेदारी सौंपी थी। खुद मोबाइल पर मैसेज भेजकर उन्हें पार्टी अध्यक्ष से मिलने को कहा। खरगे ने सैलजा को सीएम के चेहरे के रूप में उनके नाम पर चर्चा करने का भरोसा दिलाया। तब सैलजा प्रचार के लिए तैयार हुईं। अब कुमारी सैलजा गुरुवार को नरवाना से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगी।

कहा जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस ने राहुल और प्रियंका गांधी के दौरों का जो शेड्यूल तैयार किया था, उसमें कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला समर्थकों के नाम नहीं थे। इस पर भी सैलजा ने आपत्ति जताई। फिर प्रचार कार्यक्रम दोबारा बनाया गया। अब राहुल 26 सितंबर को सबसे पहले सैलजा समर्थक के लिए वोट मांगने असंध पहुंचेंगे। 

माना जा रहा है कि राहुल ने सैलजा का मान रखने और उनकी नाराजगी दूर करने के लिए ही असंध से प्रचार अभियान की शुरुआत करने पर सहमति जताई है। सैलजा के साथ हुड्डा भी चुनाव प्रचार के दौरान राहुल के साथ होंगे।