Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, आज से हरियाणा दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, तैयारियों का लेगी जायजा

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव समय से पहले होने वाले है।
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव समय से पहले होने वाले है। ऐसे में  चुनाव आयोग ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। 


इसी बीच आज यानि सोमवार को भारतीय चुनाव आयोग की टीम हरियाणा दौरे पर आ रही है। इस दौरान टीम 2 दिन तक चंडीगढ़ में रुकेगी। टीम द्वारा जल्दी होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखा जाएगा।

साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी मंथन किया जाएगा। अलग-अलग समय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अलावा राज्य अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर प्रदेशभर का इनपुट भी लेगी।

 प्रदेश से मिलने वाले इनपुट को टीम मेंबर ईसीआई को देंगे। जहां चुनाव की घोषणा को लेकर तैयारियां भी शुरू की जाएगी।  ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।