Haryana Assembly Election: हरियाणा में मनोहर लाल के भतीजे पर राजनीति तेज, पहले कांग्रेस में शामिल हुए, फिर शाम को बोले- बीजेपी मेरे नस-नस में है, मैं भाजपा का सिपाही हूं
Haryana Assembly Election: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के भतीजे रमित खट्टर को लेकर राजनीति तेज हो गई है।
खबरों की मानें, तो रमित खट्टर सुबह रोहतक से कांग्रेस में शामिल हुए। जहां विधायक भारत भूषण बत्रा ने उन्हें कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी ज्वाइन कराई। वहीं शाम होते ही रमित खट्टर बीजेपी के रोहतक से प्रत्याशी और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के पास पहुंचे। जहां वे बीजेपी के पटके में नजर आए और कांग्रेस में शामिल होने की बात को नकार दिया।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने गुरुवार को सुबह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने पर रमित खट्टर का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन की लहर है। जनता अब बीजेपी के किसी भी वादे या बात पर यकीन नहीं करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने शहर की समस्या गिनाई, बीजेपी अपने कार्यकाल में पूरा नहीं कर सकी।
वहीं इसके बाद रमित खट्टर ने कांग्रेस में शामिल होने की बात का खंडन किया और कि वह कहीं नहीं गए और रोहतक में बीजेपी प्रत्याशी मनीष ग्रोवर के लिए ही कड़ी मेहनत कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि वह भाजपा के सिपाही हैं और भाजपा उनकी नस नस में है
गौरतलब है कि दिनभर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के भतीजे के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं थी। लेकिन शाम होते-होते खुद उनके भतीजे ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कहीं नहीं गए हैं और अभी भी अपनी पार्टी भाजपा में है। उन्होंने कहा कि वो बीपेजी के सिपाही हैं और भाजपा (BJP) उनकी नस-नस में है।