Haryana Assembly Election: हरियाणा में सीएम योगी के मंच पर नजर आया नूंह हिंसा का आरोपी और निर्दलीय प्रत्याशी बिट्टू बजरंगी, सामने आई तस्वीरें 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश में 4 रैलियों को संबोधित किया।
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश में 4 रैलियों को संबोधित किया। सीएम योगी की रैली के बीच कुछ ऐसा हुआ, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर नूंह हिंसा का आरोपी और निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी भी नजर आया। जेड प्लस सिक्योरिटी धारी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर हिंसा के आरोपी का पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि, अभी तक इस मामले में बीजेपी के किसी नेता बयान सामने नहीं आया है कि बीजेपी के मंच पर बिट्टू बजरंगी कैसे पहुंचा। 

बता दें कि नूंह हिंसा मामले में आरोपी और गौरक्षक बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार पांचाल इस बार चुनावी मैदान में है। वह फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार है। ऐसे में उनका बीजेपी की मंच पर पहुंचना भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।