Haryana Assembly Election: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का हुड्डा पर तंज, बोले- BPL कार्ड बनवा लेंगे तो 500 रुपए में सिलेंडर देंगे
Haryana Assembly Election: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को बीजेपी की घोषणा पर भरोसा नहीं हो रहा है तो हुड्डा अपनी बीपीएल कार्ड बनवा लें। हम उन्हें 500 रुपये में सिलेंडर देंगे।
जानकारी के मुताबिक, सीएम सैनी ने रविवार को सनपेड़ा गांव में जोगी समाज हरियाणा की स्वाभिमान रैली में शिरकत की। यहां सीएम ने जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस की 'हिसाब मांगो यात्रा' पर भी कटाक्ष किया। सीएम ने कहा कि हिसाब मांगने वाले पहले अपने गिरेबान झांक कर देख लें। कांग्रेस ने ओबीसी समाज की वोट लेकर हमेशा उनका शोषण ही किया है। पीएम ने मुझे आपके लोगों बीच से उठा कर हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसे मैं ईमानदारी से निभा रहा हूं।
कांग्रेस की है गरीब को और गरीब बनाने की नीति
सीएम नायब सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस की हमेशा गरीब को और गरीब करने की नीति रही है। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भाजपा की घोषणाओं को भी नहीं मान रहे है। सीएम ने कहा कि हमने तीज पर महिलाओं को 500 रुपये का सिलेंडर देने की घोषणा की है। अगर हुड्डा साहब को भी सिलेंडर चाहिए तो वो भी अपना बीपीएल कार्ड (BPL Card) बनवा लें। हम उन्हें भी इस घोषणा का लाभ देंगे।
किसानों को बीजेपी दे रही 2-2 हजार रुपए
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि बारिश न आने से परेशान किसानों के खाते में बीजेपी 2-2 हजार रुपए का बोनस भी भेजेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों के लिए सीएम हाउस के दरवाजे हमेशा खुले है।